नोएडा। गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में डेरा डाला हुआ है. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले दादरी में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. इसके बाद  ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश 5 सालों में बदल गया है. शिक्षा, उद्योग का विकास हो रहा है. ये जो सपा-बसपा, बसपा-सपा 20 साल चला है इन्होंने उत्तर प्रदेश का खून पीने का काम किया है.

उन्होंने कहा, 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में मैं फिर से एक बार कहने आया हूं कि पांच साल में बीजेपी सरकार ने बहुत कुछ किया है. बदलाव आपको भी महसूस हो रहा है, उत्तर प्रदेश बदल रहा है. युवा आगे बढ़ रहा है. सपा-बसपा की 20 साल चली सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बहुत बड़े गड्ढे में डाल दिया. जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार ये चार नासूरों ने उत्तर प्रदेश का खून पीने का कार्य किया. जो अपनी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से नहीं चला सकते, वो उत्तर प्रदेश को क्या लोकतांत्रिक तरीके से चलाएंगे.

अमित शाह ने कहा, ये चुनाव कोई विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री तय करने का नहीं है. अगले 20 साल में उत्तर प्रदेश किस दिशा में जाएगा, इसका भाग्य तय करने का चुनाव है. पहले यहां बुआ भतीजे की सरकारें चलीं. सबको मालूम है कि माफियाराज चलता था और माफियाराज इस प्रकार से चलता था कि कोई यहां निवेश करने की हिम्मत भी नहीं करता था.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1486670294232166405?t=DogRNGEFQbwmdT2-zLIoAw&s=19

गृह मंत्री ने ग्रेटर नोएडा में कहा, माफिया अगर किसी वर्ग विशेष से है, तो उसके खिलाफ तो कभी कार्रवाई ही नहीं हुई. लेकिन आज देखिये आजम खान जेल में हैं, अतीक अहमद जेल में है, मुख्तार अंसारी जेल में है और मुकदमे इतने हैं कि पूरी नोटबुक भी लिखते लिखते समाप्त हो जाए. ये लोग खुलेआम शोषण करते थे, जमीनें कब्जाते थे, फिरौती उगाहते थे, उनकी गैंग चलती थी. लेकिन आज बीजेपी के शासन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लॉ एंड आर्डर को परफेक्ट करके रख दिया है.

अमित शाह ने कहा, 26 जनवरी को पद्म पुरस्कार घोषित हुए. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. कल्याण सिंह ने ही उत्तर प्रदेश में पहली बार माफियामुक्त सुशासन की शुरुआत की थी. मैंने किसी व्यक्ति को पहली बार हंसते-हंसते त्यागपत्र देते हुए उस जमाने में देखा था कि अगर राम मंदिर बनता है तो 100 बार मुख्यमंत्री की कुर्सी उस पर कुर्बान है.