अमरोहा। सैदनगली थाने की पुलिस टीम पर सोमवार को हरियाणा गांव में उस समय हमला कर दिया गया, जब वह भरण-पोषण वसूली से जुड़े वारंट तामील करने पहुंची। आरोप है कि वारंट सुनाए जाने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर लाठी-डंडों, सरियों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में दो सिपाहियों की वर्दी फट गई और दोनों को चोटें भी आईं। हालात बिगड़ने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल भेजना पड़ा।
कोर्ट वारंट फाड़ा, पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट
जानकारी के अनुसार, गांव हरियाणा निवासी राजू के खिलाफ भरण-पोषण के 4.62 लाख रुपये जमा न करने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया था। सैदनगली थाने के एसआई सत्येंद्र नागर पुलिस टीम के साथ जब राजू के घर पहुंचे, तो वह मौजूद मिला। बताया गया कि जैसे ही एसआई ने कोर्ट का वारंट पढ़कर सुनाया, राजू और उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते पुलिस दल पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने कोर्ट वारंट भी मौके पर फाड़ दिया।
दो पुलिसकर्मी घायल, आरोपी मौके से फरार
हमले में सिपाही रोहित कुमार और सिपाही सुमित कुमार घायल हो गए। दोनों की वर्दी भी फट गई। पुलिस बल के पहुंचने से पहले आरोपियों ने राजू को मौके से भगा दिया। बाद में पुलिस ने स्थिति को काबू किया।
छह लोगों के खिलाफ केस, तीन गिरफ्तार
इस मामले में राजू समेत छह लोगों—सोनू, फकीरा उर्फ फकीरचंद, शांति, भूरी और हरवती—पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने फकीरा, भूरी और शांति को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ पंकज कुमार त्यागी ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों पर हमला किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।