सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज दौरे के दौरान कहा कि आगामी जनगणना में पिछड़ी, अग्रणी, दलित और आदिवासी सहित सभी जातियों का आंकलन होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि आवेदन में जाति का कॉलम शामिल किया जाना जरूरी है। उनकी माने तो जातीय जनगणना से हर समुदाय की वास्तविक संख्या का पता चलेगा, जिससे उन्हें उचित हक और सम्मान दिलाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, उन्होंने कोविड काल में हुई मौतों और बीमारियों की जानकारी को भी जनगणना में दर्ज करने की मांग की।

सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य द्वारा कही गई बातों का सरकार के पास कोई उत्तर नहीं है। इसके साथ ही, उन्होंने असम के मुख्यमंत्री के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे सिर्फ सत्ता पर बने रहने के लिए नफरत फैला रहे हैं और असम के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे।

हवाई सुरक्षा पर भी उन्होंने चिंता जताई। अखिलेश यादव ने कहा कि विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए हवाई यात्रा पूरी तरह सुरक्षित होनी चाहिए, नए हवाई जहाज आने चाहिए और उनके रखरखाव पर ध्यान दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की हालिया हवाई दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जांच की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि जब जहाज सही था और विजिबिलिटी पर्याप्त थी, तो दुर्घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है।