अमरोहा ज़िले के कैलसा देहात थाना क्षेत्र के रामहट गांव में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक महिला ने किसान हरपाल सिंह (45) की हत्या कर दी। वारदात के 24 घंटे बाद किसान का शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम से साक्ष्य जुटवाए। मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फुकनी और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है।
परिवार में पसरा मातम
मृतक हरपाल सिंह के परिवार में पत्नी रोशनी देवी, दो बेटे मोहित और रोहित तथा विवाहित बेटी अलका है। पहले वह एक फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन करीब पांच साल पहले नौकरी छोड़कर खेती करने लगा था।
खेत में मिला शव
रविवार सुबह हरपाल पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गया था लेकिन घर नहीं लौटा। देर शाम ग्रामीणों ने उसका शव खेत में पड़ा देखा। सिर और गले पर चोट के गहरे निशान थे। सूचना मिलते ही भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
महिला ने कबूल किया गुनाह
पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर पड़ोस की महिला मुन्नी देवी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसके और हरपाल सिंह के बीच करीब दस साल से संबंध थे। पिछले तीन वर्षों से वह इन रिश्तों से छुटकारा पाना चाहती थी, लेकिन हरपाल उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बना रहा था। लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
गन्ने के खेत में रची गई साजिश
23 अगस्त को मुन्नी देवी ने हरपाल को गन्ने के खेत में बुलाया। वहां उसने फुकनी से सिर पर वार किया और फिर पैर से गला दबाकर उसकी जान ले ली। बाद में उसने फोन छिपा दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।