मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण वाले मामले में मेरठ पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल नामक एक आरोपी को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया। जिसके पास से मेरठ पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो और सवा दो लाख रुपये साथ ही घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल भी बरामद किया।
क्या है पूरा मामला?
अर्जुन कर्णवाल को रविवार सुबह जब मेरठ की लाल कुर्ती थाना पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी अचानक एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर अर्जुन पुलिस हिरासत से भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान आरोपी अर्जुन ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक गोली आरोपी अर्जुन के पैर में लगी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया और फिर मेरठ के जिला अस्पताल ले गई, जहां पर आरोपी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
वहीं, इस मामले में मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि आज थाना लाल कुर्ती में एक अभियुक्त को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था रास्ते में उसने भागने का प्रयास किया जिसमें कि उसने एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और भाग गया इस पर पुलिस के द्वारा उसका पीछा किया गया। इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में जो अभियुक्त अर्जुन है उसको गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुआ है उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
अन्य साथियों की हो रही तलाश
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने सुनील पाल अपहरण मामले में इस्तेमाल हुई एक स्कॉर्पियों, मोबाइल और सवा दो लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही बताया कि यह वही अभियुक्त है, जो इस अपहरण में शामिल था। इसके अन्य साथियों को फिलहाल पुलिस तलाश रही है और यह बिजनौर का गैंग है जिसने इस घटना को अंजाम दिया था। इसमें जो वादी है उससे भी संपर्क किया जा रहा है। शीघ्र ही उनके बयान लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी