बदायूं: चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में बदमाश घायल, 13 आपराधिक मामलों में है वांछित

बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के जवाब में पुलिस की गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर लूट और चोरी सहित कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि उसहैत थाने की पुलिस टीम किशनीखेड़ा गांव के पास वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में युवक घायल हो गया।

पुलिस पूछताछ में घायल की पहचान कदीर पुत्र शकील, निवासी हरेंडी थाना उसहैत के रूप में हुई। आपराधिक इतिहास खंगालने पर सामने आया कि कदीर पर लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 13 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं।

हालांकि अस्पताल में भर्ती कदीर का दावा है कि पुलिस ने उसे दो दिन पहले ही घर से हिरासत में लिया था और फिर उसे छिपाकर रखने के बाद मुठभेड़ का ड्रामा रचा गया। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी ने फायरिंग की, जिसके जवाब में कार्रवाई की गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Read News: नूंह में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 35 एकड़ में ध्वस्त की गईं पांच कॉलोनियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here