नूंह जिले के खोरी कलां राजस्व क्षेत्र में जिला नगर योजना (डीटीपी) की टीम ने शुक्रवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार के निर्देशन में 35 एकड़ में फैली पांच कालोनियों का सड़क नेटवर्क और निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।
कर्रवाई का क्रमः
- जोरासी रोड के पास 25 एकड़ में फैली दो अवैध कॉलोनियों में मिट्टी की सड़कें और 10 डीपीसी संरचनाएं गिराईं गईं।
- खोरी कलां चौकी के समीप छह एकड़ स्थान पर मौजूद दो अन्य कॉलोनियों में 12 डीपीसी संरचनाएं ध्वस्त की गईं।
- उसी क्षेत्र की एक और कॉलोनी, जो लगभग चार एकड़ में फैली थी, वहां भी सड़क नेटवर्क पूरी तरह नष्ट किया गया।
डीटीपी ने मौके पर जुटे लोगों से अपील की कि वे अपनी जमा पूंजी अवैध प्लॉटों में लगाने से बचें। बिनेश कुमार ने सलाह दी कि भूखंड खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय से प्लान और वैधानिक मंजूरियों की पूरी जांच कर लें। उन्होंने कहा, “भविष्य में भी हम ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे।”
Read News: लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला: चौथे आरोपी के रूप में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार