बाराबंकी के आजादनगर मोहल्ले में बुधवार सुबह किराना और गल्ला व्यापारी नवीन जायसवाल (50) ने अपने घर में ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ रोड स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि नवीन लंबे समय से पैर की गंभीर संक्रमण जैसी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके कारण वे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान थे। हालांकि, पुलिस लेन-देन और व्यवसाय संबंधी पहलुओं की भी बारीकी से जांच कर रही है।
नवीन अपने पिता राजेंद्र जायसवाल के टेंट व्यवसाय से जुड़े थे और वे परिवार के इकलौते पुत्र थे। उनके दो बच्चे हैं—पुत्र ऐश्वर्य, जो किराना दुकान संभालते हैं, और पुत्री, जो हैदराबाद में बैंक में मैनेजर हैं। परिवार बाजार में अपनी ईमानदारी और प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। नवीन खुद भी किराना और गल्ले का कारोबार करते थे और वीसी का संचालन करते थे।
परिवार और पड़ोसियों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 7:15 बजे नवीन के कमरे से गोली की आवाज आई। उस समय उनका पुत्र और बहू मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे। घटना स्थल पर पहुंचे परिजन और मोहल्ले के लोग उन्हें बाथरूम के पास पड़े हुए पाए, और पास में रिवॉल्वर भी पड़ा था।
पुलिस ने बताया कि नवीन ने आत्महत्या से पहले सुबह 6:00 बजे के बाद कुछ दोस्तों को व्हाट्सएप पर “जय माता रानी” का संदेश भेजा था। इसके अलावा मंगलवार शाम को उन्होंने अयोध्या में रहने वाले मामा से अपने साले के पुत्र की शादी पर भी बातचीत की थी।
नवीन के पुत्र ऐश्वर्य का विवाह दो महीने पहले 24 नवंबर को हुआ था और घर में बहू के आगमन से खुशी का माहौल था। पिता राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि घर में कोई बड़ी परेशानी नहीं थी और नवीन नियमित पूजा-पाठ भी करते थे।
शहर कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने रिवॉल्वर और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूरे मकान और कमरे की सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।