बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव में हरियाणा से लाई गए शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस टीम गांव पहुंची और जांच शुरू कर दी।
परिजनों के अनुसार, भगवान दास हरियाणा के फरीदाबाद में काम करते हैं। वह बृहस्पतिवार रात अपने गांव लौटे और शराब लेकर आए। पुलिस के मुताबिक, भगवान दास ने शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही रामवीर और सूरजपाल के साथ नलकूप पर शराब पीनी शुरू की। शाम तक तीनों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान रात में रामवीर (38) और सूरजपाल (55) की मौत हो गई। भगवान दास का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतक रामवीर और सूरजपाल छोटे किसान थे, जबकि भगवान दास मजदूरी कर जीवन यापन करता था और हाल ही में फरीदाबाद में किसी फैक्टरी में काम करने गया था।