बिजनौर के नांगल क्षेत्र में रविवार को सोशल मीडिया रील बनाना एक किशोर के लिए घातक साबित हुआ। पुंडरीकला गांव के तीन किशोर सुबह-सुबह मालन नदी पर बने रेल पुल पर वीडियो शूट करने पहुंचे थे। साथियों के अनुसार, उन्होंने पहले रील की स्क्रिप्ट तैयार की और फिर शूटिंग शुरू कर दी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रेन पुल पर आ गई।
दो किशोर समय रहते पटरियों से हटकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन कक्षा 10 में पढ़ने वाला तीसरा छात्र ट्रैक से हट नहीं पाया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई किशोर अक्सर इस पुल पर रील और वीडियो बनाने पहुंचते हैं। हादसे के बाद लोगों ने सोशल मीडिया कंटेंट बनाने की बढ़ती होड़ और उसके जोखिमों पर गंभीर चिंता जताई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले को लेकर किशोर के परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है।