कोलकाता। उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना क्षेत्र की कुमरा पंचायत में अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी के साथ हिंसक व्यवहार करने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। घायल पत्नी और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पत्नी के बाल काटे, सिर पर गोबर डाला और लाठी-डंडों से मारपीट की।

गिरफ्तार किए गए जवान का नाम मनोरंजन सरकार बताया गया है, जो वर्तमान में जयपुर में तैनात हैं। वह छुट्टी पर अपने पैतृक गांव आए थे। पत्नी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मनोरंजन लंबे समय से उन पर शक कर रहे थे और उन्हें लगातार परेशान करते थे। आरोपित पर लगे सभी आरोपों से उन्होंने अदालत में इनकार किया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोरंजन सरकार ने पत्नी की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए घर और शयनकक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे थे। गुरुवार को मामला तब गंभीर रूप ले गया, जब उन्होंने पत्नी पूजा को बेरहमी से पीटा, बाल काटे और सिर पर गोबर डाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि उनके ससुर, सास और दो पड़ोसी महिलाएं भी इस हिंसा में आरोपी के साथ शामिल थीं।

पीड़िता ने घटना के बाद अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए घर से भागकर हाबरा पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने आरोपी और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।