बिजनौर: जिले में गुरुवार की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में युवकों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए।
ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत
मंडावर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के 20 वर्षीय अनमोल पुत्र रामगोपाल बाइक पर अपने दो दोस्तों अंकित पुत्र बुध सिंह और मोहित पुत्र रामवतार के साथ जा रहा था। वह अपने मुमेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव गेवलीपुर की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वे मंडावर-बालावाली मार्ग पर गांव नारायणपुर के पास पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर मंडावर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। मोहित को गंभीर स्थिति में मेरठ रेफर किया गया। मृतक अनमोल के परिजनों में कोहराम मच गया। बालावाली चौकी इंचार्ज आदेश कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
जंगली जानवर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत
गुरुवार रात बिजनौर-बदायूं मार्ग पर भी एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कोतवाली बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी निवासी नईम पुत्र रईस अहमद बाइक से अपने साले की शादी समारोह में शामिल होने के लिए चांदपुर जा रहे थे।
थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उलेढ़ा के पास उनकी बाइक जंगली जानवर से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नईम को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नईम की पत्नी शबाना ने थाना में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने मामले में कोई कार्रवाई नहीं कराने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।