वाराणसी। मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को उड़ान के दौरान बम धमकी मिलने की सूचना मिलने पर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। विमान को तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और बाद में इसे आइसोलेशन क्षेत्र में ले जाया गया।
सभी 182 यात्री सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाले गए। बम निरोधक दस्ते ने विमान की पूरी जांच की, जबकि सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में सहयोग किया। अधिकारियों ने धमकी के स्रोत की पहचान और जांच शुरू कर दी है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा खतरे की जानकारी मिलते ही सरकार द्वारा नियुक्त बम खतरा आकलन समिति को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए जारी किया जाएगा।