बुलंदशहर जिले के स्याना नगर में स्थित गढ़ मार्ग के आनंदा डेयरी प्लांट पर गुरुवार सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। जांच में जुटी टीम ने प्लांट के कार्यालय से कई फाइलें, कंप्यूटर और मोबाइल जब्त किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, छापे के समय डेयरी में कर्मचारी अपनी नियमित ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नंबर वाली नौ से दस गाड़ियां अचानक प्लांट के गेट पर पहुंचीं। टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन स्थानीय पुलिस शामिल नहीं थी।

आयकर और पुलिस टीम ने प्लांट के सुरक्षा गार्डों को गेट से हटा दिया और किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों और सुरक्षाकर्मियों को एक जगह इकट्ठा किया गया और उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए।

अधिकारियों ने कार्यालय की सभी जरूरी कागजी कार्रवाई और कंप्यूटर सिस्टम की जांच शुरू कर दी है। मीडिया की मौजूदगी के बावजूद कोई अधिकारी जांच के संबंध में बयान देने के लिए नहीं आया।