उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां सरकारी रोडवेज के पुराने बस स्टैंड कार्यालय में अनुबंधित बस मालिकों द्वारा शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सरकार परिवहन निगम को मजबूत करने के लिए भारी निवेश कर रही है, लेकिन जमीन पर स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत दिखाई दे रही है। करोड़ों रुपये की लागत से बने सरकारी भवन में शाम होते ही नियमों की अनदेखी करते हुए शराब पीने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

करोड़ों के निवेश पर भारी पड़ रही मनमानी
प्रदेश सरकार जहां परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं रोडवेज के अनुबंधित बस मालिकों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। सरकारी भवनों में नियमों का उल्लंघन आम बात बन गया है, जो यह दर्शाता है कि अमले की निगरानी और जिम्मेदारी कितनी कमजोर पड़ गई है।

वायरल वीडियो ने खोला सरकारी तंत्र का कच्चा चिट्ठा
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुलंदशहर के पुराने बस स्टैंड कार्यालय में एक व्यक्ति शराब पी रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह व्यक्ति अनुबंधित बसों का मालिक है, जिसने सरकारी कार्यालय को अपने लिए अड्डा बना लिया है। यह वीडियो साफ़ तौर पर सरकारी तंत्र की लापरवाही और नियमों की अवहेलना को उजागर करता है।