फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में मंगलवार शाम आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी एक निजी बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में बस आग के गोले में बदल गई। चालक की तत्परता और समझदारी से बस में सवार सभी 45 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि यात्रियों का पूरा सामान आग में जलकर नष्ट हो गया।

जानकारी के अनुसार, यह बस अजमेर शरीफ से यात्रियों को लेकर नेपाल लौट रही थी। बस में सवार सभी यात्री नेपाल के निवासी बताए गए हैं। मंगलवार शाम करीब तीन बजे जैसे ही बस थाना सिरसागंज क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर खंभा संख्या 76 के पास पहुंची, तभी उसमें से धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई और पूरी बस इसकी चपेट में आ गई। आग लगने के बाद आसमान में काले धुएं का घना गुबार छा गया।

बस चालक चुन्नू मिश्रा, निवासी ग्राम गिरगाज, थाना बीरगंज, जिला परसा (नेपाल) ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे खड़ा किया और यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। उनकी सूझबूझ से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही कठफोरी चौकी प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस पूरी तरह धू-धू कर जलने लगी। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

आधे घंटे तक बाधित रहा यातायात
आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एक्सप्रेसवे पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया, ताकि अन्य वाहन आग की चपेट में न आएं। आग पर काबू पाने के बाद सड़क को साफ कर यातायात फिर से सामान्य किया गया।