मेरठ में इंडियन ऑयल के अधिकारी के घर सीबीआई का छापा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंडियन ऑयल के अधिकारी मोहित सिंह के मेरठ में जागृति विहार आवास पर जांच व छानबीन की। बताया गया है कि सीबीआई की कई टीमों ने एक साथ मेरठ के अलावा पानीपत और मुजफ्फरनगर स्थित आवासों पर छापा मारा है। मोहित सिंह वर्तमान में पानीपत में कार्यरत हैं।

जानकारी के अनुसार सीबीआई की गाजियाबाद ब्रांच ने बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मोहित सिंह के मेरठ में जागृति विहार सेक्टर-4 स्थित आवास पर छापा मारा। दिल्ली नंबर और पुलिस लिखे वाहनों से टीम यहां पहुंची। टीम ने शाम छह बजे तक अपनी जांच पड़ताल की। बताया गया है कि टीम ने यहां से काफी नकदी और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि मोहित के खिलाफ मिलावटी तेल बेचने की कई शिकायतें पहले ही दर्ज की जा चुकी थीं। लेकिन इंडियन ऑयल कंपनी ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि सीबीआई की कार्रवाई के संबंध उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here