बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार शाम राजकीय विमान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस गया, जहां वे मंडल में चल रहे विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे। उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई है। शहर में कुल 1,200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को आईवीआरआई ऑडिटोरियम में फोर्स को ब्रीफ किया और वीवीआईपी ड्यूटी से जुड़े प्रोटोकॉल, अनुशासन और समन्वय पर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री के आगमन पर बदला शहर का यातायात रूट

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार देर रात तक शहर का यातायात प्लान बदला गया है। पुराना बस अड्डा अस्थायी रूप से बंद रहेगा और रोडवेज बसों का संचालन सेटेलाइट बस स्टैंड से किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

भारी वाहनों को शहर में प्रवेश से रोका गया है। परसाखेड़ा रोड नंबर एक, बिलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ से किसी भी भारी वाहन को महानगर की ओर जाने की अनुमति नहीं है।

दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन एवं रोडवेज बसों को झुमका तिराहा–बड़ा बाइपास मार्ग के जरिए बिलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा और भमोरा होते हुए बदायूं की ओर भेजा जा रहा है।

इसी तरह, नैनीताल रोड और पीलीभीत रोड से आने वाले भारी वाहनों को भी इसी रूट से डायवर्ट किया गया है।

दिल्ली–रामपुर मार्ग से आने वाले वाहन बड़ा बाइपास होते हुए लखनऊ की दिशा में जा सकेंगे, जबकि लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रक फरीदपुर और इन्वर्टिस तिराहा से होते हुए बाइपास से गुजरेंगे।

बदायूं की ओर से आने वाले वाहन भमोरा, देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक पहुंच सकेंगे और यहां से दिल्ली मार्ग पर भी अग्रसर हो पाएंगे।

बदायूं और लखनऊ की ओर से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस स्टैंड तक जा सकेंगी, जबकि दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत रोड से आने वाली बसों को झुमका, बिलवा, विलयधाम और इन्वर्टिस तिराहा होते हुए सेटेलाइट बस स्टैंड भेजा जा रहा है।