सीएम योगी ने शुरू की ग्रामीण जनता सेवा, गांवों में चलेंगी 250 बसें

लखनऊ में शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रामीण जनता सेवा योजना की शुरुआत करेंगे। इसके तहत राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 250 बसें चलेंगी। हर डिपो की 10% बसें इस सेवा के लिए निर्धारित होंगी और ये 75–80 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों तक जाएंगी। यात्रियों को इस सेवा में 20% तक कम किराए की सुविधा मिलेगी।

कम किराए में गांवों तक सफर
रोडवेज बसों का सामान्य किराया 1.30 रुपये प्रति किमी है, जबकि ग्रामीण जनता सेवा में यात्री केवल 1.04 रुपये प्रति किमी देंगे। यानी 100 रुपये का सफर अब 80 रुपये में तय किया जा सकेगा।

ग्रामीणों और छोटे व्यवसायियों को राहत
अधिकारियों के मुताबिक इस सेवा से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। छोटे कारोबारी अपने सामान को बाजार तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। फल, सब्जी और दूध का परिवहन भी सस्ता होगा।

चालक-परिचालकों को बढ़ेगा लाभ
इस योजना में चालक और परिचालकों को 2.18 रुपये प्रति किमी भुगतान मिलेगा, जबकि सामान्य बसों पर यह 2.06 रुपये है। लगातार 26 दिन बस चलाने पर उन्हें 5,000 रुपये प्रोत्साहन भी मिलेगा। इसके अलावा 80% से अधिक लोड फैक्टर होने पर आय का 50-50 प्रतिशत कमीशन भी दिया जाएगा।

नई बसों और सेवाओं का शुभारंभ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के लिए 1.5 लाख जन सुविधा केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 8 इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर, 16 इलेक्ट्रिक बसें, 10 सीएनजी बसें, 20 टाटा कंपनी की साधारण बसें, 43 आयशर कंपनी की बसें और 400 बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। परिवहन विभाग की 11 इंटरसेप्टर गाड़ियों का भी शुभारंभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here