गोंडा जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसे लेकर जिले में बहस और नाराजगी का माहौल बन गया है। यह वीडियो निर्मल नगर बल्लीपुर स्थित गुरुचरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां हाल ही में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान दी गई एक सांस्कृतिक प्रस्तुति विवाद की वजह बन गई। वायरल क्लिप में कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर मंच पर नृत्य करती दिखाई दे रही हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को आयोजित समारोह में छात्रों ने एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया था। वीडियो में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की छात्राएं फिल्मी गीतों पर एक जैसी वेशभूषा में प्रस्तुति देती नजर आती हैं। वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने इसे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के विपरीत बताते हुए आपत्ति जताई और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया।

विवाद बढ़ने पर स्थानीय लोगों और कुछ संगठनों ने कॉलेज परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग उठाई। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से अपना पक्ष रखा गया। कॉलेज के प्रबंधक राजू श्रीवास्तव ने लिखित माफी जारी करते हुए कहा कि यह प्रस्तुति ‘भूतों की टोली’ नामक एक मिक्स हॉरर गीत पर आधारित थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कलाकारों के परिधान का चयन केवल काले रंग की थीम को ध्यान में रखकर किया गया था, लेकिन यह निर्णय सही नहीं रहा। यदि किसी भी वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं तो विद्यालय परिवार इसके लिए क्षमा चाहता है।

कॉलेज प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने इस संबंध में मनकापुर कोतवाली में भी लिखित माफीनामा सौंपा है। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।