बुलंदशहर के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गौ सेवक ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया। घटना के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और व्यक्ति को समय रहते काबू में कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, गौ सेवक दीपक शर्मा ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए उसे आग लगाने से रोक लिया। इस घटना के बाद कुछ देर तक कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

दीपक शर्मा का आरोप है कि सलेमपुर क्षेत्र में पकड़ी गई एक गाय को गौशाला भेजने अथवा अपने संरक्षण में देने की मांग को लेकर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से संपर्क किया था। उनका कहना है कि इस दौरान सीडीओ की ओर से कथित तौर पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन की ओर से पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की बात कही गई है। फिलहाल मामले को शांत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।