फिरोजाबाद। रविवार शाम यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस कस्टडी से फरार हुआ दो करोड़ रुपये की लूट का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया। आरोपी नरेश के फरार होने के बाद जिलेभर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। देर शाम मक्खनपुर बाईपास स्थित होटल डीएमआर के पास पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली गोलियों में आरोपी को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
मुठभेड़ के दौरान एएसपी अनुज चौधरी और एक इंस्पेक्टर भी घायल हो गए। एएसपी अनुज चौधरी के सीने के पास गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट होने की वजह से वे बाल-बाल बच गए। वहीं, घायल इंस्पेक्टर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी नरेश कुछ दिन पहले दो करोड़ रुपये की लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। रविवार दोपहर वह पुलिस कस्टडी से भाग निकला। उसके फरार होते ही पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी और लगातार उसकी तलाश शुरू की। देर शाम पुलिस को नरेश के मक्खनपुर इलाके में होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से ढेर हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक नरेश पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। मौके से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।