वृंदावन: नए साल के मौके पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी भारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के लिए पुलिस प्रशासन पहले ही तैयारियों में जुट गया है, जबकि श्रद्धालु एक दिन पहले ही नगर में डेरा डालने लगते हैं। इस कारण शहर के अधिकांश प्रमुख होटल और गेस्ट हाउस पहले ही बुक हो चुके हैं। छोटी धर्मशालाओं और होम स्टे में ही लोगों को कमरे मिलने की संभावना है।
स्थानीय सेवायतों के अनुसार, मंदिर में इस बार पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन होने की संभावना है। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा से अधिक लोग नए साल पर मंदिर दर्शन के लिए वृंदावन आने की तैयारी में हैं। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के साथ-साथ इस्कॉन मंदिर, श्रीराधाबल्लभ मंदिर और श्री राधारमण मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी। वहीं संत प्रेमानंद के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु विशेष उत्सुक हैं।
वाहनों पर विशेष रोक और पार्किंग प्रबंध
पुलिस प्रशासन ने नए साल पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष यातायात योजना बनाई है। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी। छटीकरा मार्ग से आने वाले वाहनों को रुक्मिणी विहार पार्किंग में रोका जाएगा, जहां श्रद्धालु ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट की मदद से मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
होटल और गेस्ट हाउस पहले से भरे
वृंदावन के होटल और रिसॉर्ट्स में नए साल की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। एलीगेंस रिसॉर्ट के स्वामी सुरेन उतरेजा ने बताया कि उनके रिसॉर्ट के अधिकांश कमरे बुक हो चुके हैं और कई लोग डबल चार्ज तक देने को तैयार हैं। जिले में 900 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस तथा 500 से अधिक आश्रम उपलब्ध हैं, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
होटल श्रीकृष्णा इंटरनेशनल के स्वामी महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नए साल पर वृंदावन में मंदिरों में भारी भीड़ रहती है। लोग नववर्ष से पहले ही तैयारियां शुरू कर देते हैं। उनका मानना है कि नए साल के पहले दिन अपने आराध्य के दर्शन और शुभ कार्य करने से पूरा वर्ष मंगलमय रहेगा।