लखनऊ: राजधानी के काकोरी क्षेत्र में दीपावली की रात एक दलित बुजुर्ग के साथ मंदिर परिसर में अत्यंत शर्मनाक घटना सामने आई। शीतला मंदिर में 65 वर्षीय रामपाल रावत पर मंदिर संचालक के परिवार के सदस्यों ने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

जानकारी के अनुसार, रामपाल सोमवार रात लगभग 9 बजे मंदिर परिसर में टहलने आए थे। पानी पीते समय कुछ पानी जमीन पर गिर गया। इस पर मंदिर संचालक स्वामीकांत उर्फ पम्मू ने बुजुर्ग पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें जबरदस्ती गंदगी चाटने के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर पम्मू ने गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित ने घर लौटकर इस घटना की जानकारी दी, जिससे आसपास के लोग और परिजन आक्रोशित हो गए। मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में लोग काकोरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले में स्वामीकांत उर्फ पम्मू के खिलाफ एससी-एसटी अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।