शनिवार को दालमंडी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भवन संख्या डी-50/207 पर ध्वस्तीकरण शुरू किया। टीम सुबह करीब 12 बजे पहुंची, लेकिन भवन स्वामी मोहम्मद शाजिद और मोहम्मद वाजिद ने मकान खाली करने के लिए समय मांगा। अधिकारियों ने 10 मिनट का अल्टीमेटम दिया, जिसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई।

तीन मंजिला मकान को हथौड़े की मदद से गिराया गया, जबकि इसमें स्थित आठ दुकानें भी तोड़ी गईं। ऊपरी मंजिल पर काम करने के लिए मजदूर तैनात किए गए। हालांकि ताला तोड़ने में कुछ समय लगा, लेकिन इसके बाद कार्रवाई पूरी तरह से जारी रही। कार्रवाई में कुल आठ घंटे लगे।

इसी परिसर के सामने स्थित चार मंजिला भवन सीके-67/27 भी अवैध घोषित किया गया है। टीम ने ध्वस्तीकरण के लिए जब वहां प्रवेश किया, तो मकान मालिक नसीमा बनो ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि उन्हें नोटिस नहीं दिया गया और जब तक नोटिस नहीं मिलेगा, वे मकान गिरने नहीं देंगे। अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने और कार्यालय आने की सलाह दी।

वीडब्ल्यूए की टीम ने हाल ही में 12 अवैध भवनों को चिन्हित किया था, जिनमें डी-50/207 और सीके-67/27 शामिल हैं। शनिवार की कार्रवाई के दौरान आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया था, जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति रही।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को तीन भवनों को गिराने की योजना थी, लेकिन केवल एक पर कार्रवाई हो सकी। बाकी दो भवनों पर रविवार को ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इसी दौरान भवन संख्या सीके-67/1, जो सईद इल्ले अली का है और जिसमें दस दुकानें हैं, के मालिक ने कुछ समय मांगा है। अधिकारियों ने उन्हें समय देते हुए कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसीपी दशाश्वमेध, एसीपी कोतवाली और पीएससी टीम भी मौके पर मौजूद रहे।