दिशा पाटनी फायरिंग केस: योगी ने मारीच से की आरोपी की तुलना

उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पैतृक घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी।

शनिवार को लखनऊ के लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “महिला सुरक्षा से जुड़े अपराध में शामिल अपराधी बाहर से आया था। जैसे राक्षस मारीच वेश बदलकर घुसता है, उसी तरह वह भी आया था। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के बाद उसने कहा कि वह गलती से यहां आया और अब कभी ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी राज्य में महिला सुरक्षा को नुकसान पहुंचाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसे बाहर जाना होगा।

मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार
बरेली पुलिस के अनुसार, 12 सितंबर को हुई फायरिंग में शामिल पांच शूटरों में से रामनिवास और उसका साथी अनिल शुक्रवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मुठभेड़ में रामनिवास के पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्तौल, चार कारतूस और चार खोखे बरामद किए गए। पूछताछ में रामनिवास ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

दो शूटर एनकाउंटर में ढेर
इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मृतकों की पहचान रविन्द्र उर्फ कल्लू (कहनी, रोहतक) और अरुण (गोहना रोड, सोनीपत) के रूप में हुई। दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े थे। उनके पास से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस बरामद किए गए।

दिशा पाटनी के घर हुई थी फायरिंग
12 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे बरेली में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर लगभग 9 राउंड फायरिंग की थी। घटना के बाद गैंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली और इसे दिशा की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here