उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लहरपुर के काजी टोला निवासी एक युवक ने शादी की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया। युवक की पहचान राजा खान के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत व समझाइश के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

पुलिस के अनुसार, राजा खान का शहर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी से संपर्क था और वह उसके साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो भी बनाता था। करीब एक महीने पहले युवक किशोरी को साथ लेकर चला गया था, जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को खोजकर किशोरी को उसके परिवार के हवाले कर दिया था।

बताया जा रहा है कि किशोरी के परिजनों के पास लौटने के बाद से ही राजा खान नाराज था। इसी नाराजगी में उसने मंगलवार को कैंची पुल के पास स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़कर शादी की जिद पर अड़ गया। टावर पर चढ़े युवक को देखकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाया और किसी तरह नीचे उतार लिया। इसके बाद उसे सख्त चेतावनी देते हुए परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले पर नजर रखी जा रही है और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी।