लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। उन्होंने परिवारों, शिक्षण संस्थानों, नागरिक संगठनों और प्रशासन से आग्रह किया कि युवाओं तक नशे की पहुंच न होने पाए और अपराधियों को स्पष्ट संदेश मिले कि प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम ने एएनटीएफ के सभी छह थानों और आठ यूनिटों में आवश्यक जनशक्ति की स्थायी तैनाती और विशेष प्रशिक्षण पर जोर दिया। इसके अलावा, आधुनिक उपकरण, डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम और उन्नत तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रस्तावित थानों के लिए न्यायालय आवंटन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और फोर्स के थानों के स्थायी भवन निर्माण की भी आवश्यकता पर बल दिया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि 2023 से 2025 के बीच एएनटीएफ ने 310 प्राथमिकी दर्ज की और 35,313 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किए। इस कार्रवाई में 883 तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 343 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई। पिछले तीन वर्षों में 2,61,391 किलो अवैध मादक पदार्थ नष्ट किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 775 करोड़ रुपये है। सीएम ने निस्तारण प्रक्रिया को नियमित और पारदर्शी रूप से जारी रखने के भी निर्देश दिए।