यूपी के श्रावस्ती जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन पलट गए। हादसे में ई-रिक्शा में सवार बलरामपुर के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत नाजुक है। उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया।
हादसा कहां हुआ
यह घटना इकौना क्षेत्र के बौद्ध परिपथ पर दुबे दोनक्का के पास हुई। बलरामपुर जिले के लालिया थाना क्षेत्र के कमदी गांव निवासी कुमकुम वर्मा (35), रोहित (14), शशि (13), प्रिंस (6), अशफाक (7), शहजादी (30), अनीता (35), रेखा (40), कौशल(9), प्रिंशु वर्मा (7), नेहा चौधरी (8) और ई-रिक्शा चालक मुस्लिम (55) आधार कार्ड बनवाने इकौना ब्लॉक सभागार गए थे।
घटना का क्रम
आधार बनवाने के बाद सभी लोग ई-रिक्शे से लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे 730 पर बहराइच से बलरामपुर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ई-रिक्शा से टकरा गया। टक्कर के बाद ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जबकि ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सभी ई-रिक्शा सवार और ट्रक चालक जगराम (38) गंभीर रूप से घायल हुए।
कौन-कौन गंभीर है
घायलों को सीएचसी, इकौना में भर्ती कराया गया। कुमकुम वर्मा, शहजादी, अनीता, रोहित और ट्रक चालक जगराम की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया।
राहगीरों ने बताया बड़ी दुर्घटना टली
हादसे के समय वहां मौजूद राहगीरों ने कहा कि अगर ई-रिक्शा गड्ढे में नहीं पलटा होता और ट्रक सीधे ई-रिक्शा पर गिरा होता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी। राहगीरों ने इसे बड़ी राहत की घटना बताया।
संभावित कारण
ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक लोग सवार थे; अधिकृत चार यात्रियों और चालक के बजाय इसमें 12 लोग सवार थे। वहीं, राहगीरों ने कहा कि ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ हो सकता है।