वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की सातवीं बैठक बुधवार को लक्ष्मण शहीद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मंदिर प्रशासन की वित्तीय और प्रबंधन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि अब से मंदिर की दैनिक आय और व्यय का विस्तृत रिकॉर्ड रखा जाएगा और हर माह उसका ऑडिट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाना प्राथमिकता है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के दर्शन कर सकें।
अध्यक्ष अशोक कुमार ने स्पष्ट किया कि तीन नवंबर से श्रद्धालुओं को निर्धारित समय पर दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर विश्व स्तर पर आस्था का केंद्र है और कमेटी का लक्ष्य इसे अनुशासित और स्वच्छ प्रशासनिक ढांचे के साथ आगे बढ़ाना है।
बैठक में मंदिर के बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये की समीक्षा की गई। इस पर शीघ्र ही बैंक अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में रेलिंग लगाने, तहखाना खोलने, संरचनात्मक सुरक्षा की जांच, अधूरे निर्माण कार्यों की समीक्षा, गोलक खोलने की प्रक्रिया, हलवाई चयन प्रणाली और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई।
अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर का हर निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा और आस्था को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी एवं सदस्य सचिव चन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश, एमवीडीए उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, न्यायिक अधिकारी मुकेश मिश्रा, विकास कुमार, शिप्रा दुबे और सेवायत प्रतिनिधि शैलेन्द्र गोस्वामी, श्रीवर्धन गोस्वामी, दिनेश कुमार गोस्वामी तथा विजय कृष्ण गोस्वामी उपस्थित रहे।