लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विस्तार के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदान का अधिकार दिलाने पर जोर दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि एक जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 और 19 वर्ष के पात्र युवाओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएं। कैंपस एंबेसडर और स्वयंसेवकों की मदद से छात्रों से मतदाता पंजीकरण फॉर्म भरवाए जाएं।

मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर नियुक्त स्वीप नोडल अधिकारी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिक्षण संस्थानों में स्थापित मतदाता जागरूकता क्लबों के साथ समन्वय करें। छात्रों को ecinet एप और voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म-6 भरने के लिए प्रेरित किया जाए।

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैंपस एंबेसडर, स्वयंसेवक और समन्वयकों को सम्मानित किया जाएगा। नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि फॉर्म-6 भरते समय मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करें, ताकि आवेदन की स्थिति ट्रैक की जा सके और ई-मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सके। इसके साथ ही स्पष्ट फोटो अपलोड करने और फॉर्म में अभिभावक के मतदाता पहचान पत्र की संख्या दर्ज करने को भी आवश्यक बताया गया है, जिससे नाम उसी मतदान केंद्र की सूची में दर्ज हो सके जहां परिवार के अन्य सदस्य पंजीकृत हैं।