एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के खेरिया खुर्द गांव में शुक्रवार को मिट्टी के ढेर के अचानक गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा चार अन्य महिलाओं के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। गांव में हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन और राहतकर्मी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।