एटा जिले के नगला धीरज गांव से एक बेहद मार्मिक घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। एक ही परिवार पर लगातार दो बड़े आघात पड़े हैं। कुछ समय पहले पिता का निधन हुआ और अब लंबी बीमारी से जूझने के बाद मां ने भी अंतिम सांस ले ली। माता-पिता दोनों को खो देने के बाद भाई-बहन जीवन की सबसे कठिन घड़ी का सामना कर रहे हैं।
मां का शव मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखा है, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए कोई रिश्तेदार आगे नहीं आ रहा। न कंधा देने वाला है और न ही जिम्मेदारी उठाने को कोई तैयार दिख रहा है। मां के शव के पास खड़ा बच्चा कभी उनके चेहरे को देखता है, तो कभी आसपास मौजूद लोगों से मदद की आस लगाए नजरें दौड़ाता है।
बच्चे ने अपने ही कुछ परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और जान का खतरा बना हुआ है। ऐसे हालात में दोनों भाई-बहन की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।
इस मामले में जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशासन की ओर से महिला का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। साथ ही बच्चे द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और भाई-बहन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।