‘अच्छा करने पर भी, अच्छा नहीं हुआ, सोचा कुछ बुरा कर लूं…’, थप्पड़बाज गिरफ्तार

मेरठ से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति राह चलते लोगों को स्कूटी पर आते-जाते थप्पड़ मार रहा था. आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कपिल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि जब उससे उसकी इस हरकत की वजह से पूछी गई तो थप्पड़बाज ने कहा कि जिंदगी में कभी किसी का बुरा नहीं किया. अब सोचा कि कुछ गलत काम कर लूं.

आरोपी कपिल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा, “साहब, जिंदगी में मैंने कभी किसी के साथ कुछ बुरा नहीं किया, फिर भी मेरे साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ. इसलिए मैंने सोचा कि कुछ गलत काम कर लूं.” आरोपी ने सिर्फ लड़कों को नहीं बल्कि एक महिला को भी थप्पड़ मारा था. जब पुलिस ने उससे महिला को थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो कपिल ने बताया कि महिला की दोस्ती उसके दोस्त के साथ थी, लेकिन महिला ने कपिल के दोस्त से दोस्ती तोड़ दी थी. इसलिए उसने महिला को थप्पड़ मारा था.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब शहर में लगातार शिकायतें आ रही थीं कि स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति राहगीरों को अचानक थप्पड़ मारकर भाग जाता है. कई बार थाने में जा कर स्थानीय लोगों ने भी इसकी शिकायत की. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी कपिल की हरकत को देख पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एक्शन लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया.

लोगों में डर का था माहौल

आरोपी की इस हरकत से स्थानीय लोग बहुत परेशान हो गए थे. राह चलते लोगों को डर था कि कहीं कोई अनजान व्यक्ति उनके साथ भी ऐसी हरकत न कर दे. भाजपा नेता अंकित चौधरी ने बताया था कि आरोपी आते जाते लोगों को पीछे से थप्पड़ मारता है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here