बंडा। जिले के कैथ भगौतीपुर गांव के किसान ओमप्रकाश ने मंडी में अपने धान से भरी ट्रॉली रोकने पर गंभीर विरोध जताया। मामला तब उत्पन्न हुआ जब ओमप्रकाश बिना सत्यापन के धान लेकर मंडी पहुंचे और ट्रॉली को धर्मकांटे पर रोक दिया गया।
किसान का कहना है कि उनका एक ट्रॉली पिछले पांच दिनों से सेंटर पर पड़ा है, लेकिन तौल नहीं की गई। शुक्रवार को जब वह दूसरी ट्रॉली लेकर मंडी पहुंचे, तो कर्मचारियों ने सत्यापन नहीं पाए जाने के कारण ट्रॉली बाहर ले जाने का आदेश दिया। ओमप्रकाश ने इनकार कर दिया और ट्रॉली वहीं धर्मकांटे पर खड़ी कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली हटाने को कहा, लेकिन किसान ने धान खरीद में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि ट्रॉली जबरदस्ती हटाई गई तो वह ट्रॉली लेकर थाने जाएगा और वहां खुदकुशी करने की चेतावनी दी।
ओमप्रकाश का कहना है कि सत्यापन राजस्वकर्मियों का काम है और उनका इसमें कोई दोष नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंडी में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।