फतेहपुर। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे और दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के दर्द और न्याय की मांग को सुना और सभी को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी हर संभव मदद प्रदान करेगी।
राहुल गांधी ने कहा, "हमारे बेटे और भाई को मारा गया है। अपराध उनके खिलाफ हुआ है, उन्होंने कोई गलती नहीं की। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन को उनकी सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।"
इससे पहले परिवार ने सुबह राहुल गांधी से मिलने से इनकार किया था। हरिओम के छोटे भाई शिवम ने कहा कि वे सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं और किसी नेता की राजनीति नहीं चाहते। हालांकि, बाद में प्रशासन ने मुलाकात की अनुमति दी, और राहुल गांधी परिवार से करीब 30 मिनट तक बातचीत कर सकते।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने परिवार पर दबाव डाला था। परिजन डरे और सहमे हुए थे। राहुल गांधी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी।
मृतक की बहन कुसुम देवी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
राहुल गांधी के जाने के बाद भी हरिओम के घर और गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनी हुई है, और प्रशासनिक निगरानी जारी है।