नोएडा। मंगलवार सुबह सेक्टर-48 में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। आयुष भाटी, नील पंवार, कुमारी फलक और अंश अपनी जगुआर एक्सई डीजल 2.0 कार से भगेल की ओर से एलिवेटेड रोड होते हुए अगाहपुर जा रहे थे।

हादसा तब हुआ जब कार चालक नील पंवार ने ओवरटेक करने की कोशिश की और तेज रफ्तार के कारण कार ट्रक से टकरा गई। इसके चलते कार का चालक पक्ष काफी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कुमारी फलक गंभीर रूप से घायल हुईं और सिर व चेहरे पर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने घायल महिला को कार से बाहर निकाला और अन्य तीन युवकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों का इलाज जारी है। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।