नोएडा। नोएडा में पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से इंजीनियर की मौत के मामले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। इस घटना के बाद हटाए गए नोएडा अथॉरिटी के सीईओ की जगह अब आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। वहीं, मौजूदा सीईओ रहे लोकेश एम को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। लोकेश एम को जुलाई 2023 में नोएडा अथॉरिटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया था।

नए सीईओ बनाए गए कृष्णा करुणेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वर्तमान में वे गोरखपुर के जिलाधिकारी के रूप में तैनात थे। इससे पहले वे गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा हापुड़ और बलरामपुर में भी वे जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह कार्रवाई उस समय की, जब घटना के विरोध में लोगों ने एक दिन पहले प्रदर्शन और मार्च निकाला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसे पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपनी है। इसके साथ ही मामले में तीन बिल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि बीते रविवार को नोएडा में पानी से भरे गड्ढे में कार डूबने से इंजीनियर युवराज की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन और स्थानीय प्राधिकरणों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे।