गाजियाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के अभयखंड दो स्थित इम्पीरियो होटल के कमरे नंबर 107 में शनिवार को एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के खड़गपुर निवासी 30 वर्षीय रजनीश के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, रजनीश 31 दिसंबर को अपनी मंगेतर सरिता वर्मा से मिलने दिल्ली आए थे। पुलिस ने होटल प्रबंधन की सूचना पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
दिल्ली में मंगेतर से मिलने आए थे रजनीश
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रजनीश पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज में भौतिकी विषय के शिक्षक थे। परिवार से बातचीत में पता चला कि उनकी मंगेतर सरिता वर्मा दिल्ली में रहती हैं। 31 दिसंबर को वे उनसे मिलने आए और 1 जनवरी को दिल्ली घूमकर वापस होटल लौट आए।
मंगेतर ने किया था मुलाकात का प्रयास
दो जनवरी को रजनीश की वापसी की फ्लाइट थी। उसी दिन उनकी मंगेतर सरिता होटल में उनसे मिलने आई थीं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि रजनीश ने मंगेतर के जाने के बाद फोन पर सीने में दर्द की बात बताई थी। उन्होंने दवा भी ली थी। दोपहर में कमरे में जाने के बाद वे बाहर नहीं निकले।
होटल स्टाफ ने शव पाया
शनिवार सुबह होटल स्टाफ ने कमरे का निरीक्षण किया तो बिस्तर पर रजनीश का शव पड़ा था। एसीपी ने बताया कि रजनीश के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।