यूपी के गाजियाबाद जिले के टीलामोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा में रविवार को एक सिलिंडर से भरा ट्रक लोनी की ओर जाते समय बाइक से टकरा गया। इस हादसे में बाइक चालक दिल्ली के बुराड़ी निवासी ललित (37), उनकी पत्नी पिंकी (34) और उनके 10 वर्षीय बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ललित के सात वर्षीय बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड के जरिए की। हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आकर लोनी मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए ट्रक को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल किया। ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया है।