लखनऊ। रबी मौसम में तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विशेष पहल की है। इस बार किसानों को तिलहन बीज के 5.50 लाख मिनीकिट निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही उत्पादन बढ़ाने की नई तकनीकों और बेहतर खेती के तरीकों की जानकारी देने के लिए किसान पाठशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रबी फसल में तिलहन की पैदावार और क्षेत्रफल खरीफ की तुलना में अधिक रहता है। साथ ही, इस मौसम में फसलों पर कीट और रोगों का संक्रमण कम होता है, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ती है।
सरकार किसानों को तिलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं और अनुदान कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। इस वर्ष नए प्रजातियों के प्रचार-प्रसार के लिए 7653 खंड प्रदर्शन और उतनी ही किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनों का अनुदान सीधे चयनित किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।