वाराणसी। मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु के चश्मे में हिडन कैमरा मिलने से सुरक्षा व्यवस्था में चौंकसी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने श्रद्धालु से तुरंत पूछताछ की। जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार, प्रुधवी राजू (पुत्र बेनडापुडी नागा राजू) अपने परिवार के साथ सिकंदराबाद, हैदराबाद से वाराणसी आए थे। उनके साथ उनकी माता बड़ालक्ष्मी, पत्नी मैत्री और मामा रवि भी थे। परिवार कचौड़ी गली स्थित होटल शिवाश्रय में ठहरा था।

मंगलवार सुबह परिवार ने सुगम दर्शन के टिकट लेकर मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान प्रुधवी राजू के चश्मे में हिडन कैमरा पाए जाने की जानकारी मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उन्होंने कैमरे से केवल अपनी माता की तस्वीरें ली थीं।

मौके पर तैनात पुलिस ने श्रद्धालु को थाना चौक ले जाकर पूछताछ की। मोबाइल फोन की जाँच में चश्मे से ली गई तीन तस्वीरें मिलीं। मामला संवेदनशील होने के कारण एएलआईयू और एटीएस की टीमों ने भी पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार, श्रद्धालु सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और फिलहाल विदेश में कार्यरत हैं। जांच के बाद कोई संदिग्ध गतिविधि न पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया।