लखनऊ। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने ऐलान किया है कि संगठन 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से जिन्ना से जुड़े सभी प्रतीक और निशान हटाने की मांग की है।

अम्मू शनिवार को दो दिवसीय कोर कमेटी बैठक के बाद प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का हस्तक्षेप उनके कार्यों की गति को प्रभावित कर रहा है। यह दखल अब बंद होना चाहिए।

करणी सेना अध्यक्ष ने आर्थिक आधार पर मिलने वाले 15% आरक्षण की प्रक्रिया को सरल बनाने की वकालत की। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत पहले से लाभ ले चुके लोगों को दोबारा आर्थिक आरक्षण न दिया जाए।

अम्मू ने आगे कहा कि देश के विभाजन के बाद उत्तर प्रदेश में जनसंख्या संरचना में बड़ा बदलाव और धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ी हैं, जिन पर सरकार को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को करणी सेना अपने सातवें स्थापना दिवस के मौके पर विशाल रैली आयोजित करेगी, जिसमें आगामी चुनावी रणनीति की घोषणा की जाएगी।

इस दौरान संदीप सिंघल, राखी गर्ग, श्वेताराज और बिदुषी सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।