किडनैपिंग केस: मेरठ से अगवा, गाजियाबाद में सूटकेस के अंदर मिली थी लाश

मेरठ स्थित लिसाड़ी गेट क्षेत्र के तारापुरी से करीब ढाई वर्ष पूर्व अगवा बालक जुनेद की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव सूटकेस में रखकर गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास फेंक दिया था। 17 दिसंबर को पुलिस को शव मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव को लावारिस में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। रविवार को गाजियाबाद पुलिस लिसाड़ी गेट पहुंची। पुलिस के फोटो दिखाने पर परिजनों जुनेद की शिनाख्त की।

घर के बाहर से हो गया था गायब
तारापुरी निवासी रियाजुद्दीन मजदूरी करता है। जुलाई 2022 में उनका पुत्र आठ वर्षीय जुनेद घर के पास खेल रहा था। तभी उसे अगवा कर लिया गया। परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों और पुलिस के काफी तलाश करने के बाद भी जुनेद का कोई सुराग नहीं मिला था। मंगलवार को गाजियाबाद के निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर की पटरी के पास लाल रंग का सूटकेस मिला।

जुनेद के एक हाथ में बंधा था प्लास्टर
पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव था। उसके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था। बच्चे ने लाल रंग की जर्सी और काला लोअर पहना हुआ था। गाजियाबाद पुलिस ने गांव अबूपुर के चौकीदार तौसिफ की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। 72 घंटे बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव दफना दिया।

सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि गाजियाबाद पुलिस आई थी। फोटो के आधार पर बच्चे के परिजनों ने पहचान की है। गाजियाबाद पुलिस ही मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here