लखीमपुर खीरी जिले के नकहा क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब 20 ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव शारदा नदी में अधूरे पुल के पिलर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में नाव पर सवार पिता-पुत्री तेज बहाव में बह गए, जबकि बाकी ग्रामीण सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। कुछ लोग तैरकर खुद ही किनारे पहुंच गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम को लापता पिता-पुत्री की तलाश में लगाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी और एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ जब लोग नाव से शारदा नदी पार कर नौव्वापुर घाट की ओर जा रहे थे। उसी दौरान अधूरे पुल के पिलर से टकराकर नाव पलट गई और सभी यात्री पानी में गिर गए। तेज बहाव देखते ही दूसरी ओर खड़े ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे कई लोगों को बाहर निकाला, लेकिन पिता और बेटी को बचाया नहीं जा सका।
अधिकारियों ने बताया कि शारदा नदी इस समय उफान पर है। हादसे के बाद से लापता दोनों की तलाश जारी है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।