सुल्तानपुर के लंभुआ इलाके में शुक्रवार को डरावना मामला सामने आया। ग्रामीणों ने खेत में पॉलिथीन में लिपटा हुआ महिला का हाथ और पैर पाए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापक और त्वरित जांच की जा रही है।