लखनऊ: आगामी तीन दिनों के लिए लखनऊ-दिल्ली रूट की चार एयर इंडिया फ्लाइटें निरस्त कर दी गई हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और कोहरे के कारण एयर इंडिया ने 25 से 27 दिसंबर तक यह कदम उठाया है। निरस्त की गई उड़ानों में दिल्ली से लखनऊ आने वाली एआई-1720, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एआई-1821, दिल्ली से लखनऊ आने वाली एआई-1717 और लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एआई-1524 शामिल हैं।

बुधवार को अमौसी एयरपोर्ट पर दो दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। इसमें दम्माम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान एक्सवाइ-896 सवा आठ घंटे देरी से रवाना हुई, वहीं पुणे, अबुधाबी, रियाद, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु, इंदौर और दिल्ली से आने वाली कई उड़ानें भी समय से कई घंटों तक लेट रही।

लखनऊ से अन्य शहरों के लिए उड़ानों में भी देरी देखी गई। हैदराबाद, दिल्ली, रियाद, गुवाहाटी, जयपुर और मुंबई जाने वाली कई उड़ानों को अस्थायी देरी का सामना करना पड़ा।

कोहरे का असर रेल मार्ग पर भी पड़ा। कई प्रमुख ट्रेनों ने तय समय से घंटों लेटगी दिखाई। उदाहरण के तौर पर 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटे, 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस लगभग 9 घंटे, और 15744 फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटे लेट रही। इसके अलावा 12230 लखनऊ मेल, 12430 एसी एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 14206 दिल्ली-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेनों में तीन से चार घंटे तक की देरी दर्ज की गई।

यात्री कोहरे और परिचालन बाधाओं के कारण विमान व ट्रेन के समय में हो रही अस्थायी गड़बड़ी से परेशान नजर आए। एयरलाइन और रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है और भविष्य में सुधार के लिए अतिरिक्त प्रबंध करने की बात कही है।