लखनऊ के गौतमपल्ली स्थित गोल्फ चौराहे पर रविवार सुबह उन्नाव निवासी किसान जगदीश यादव अपने परिवार के दस सदस्यों के साथ आत्मदाह करने पहुंचे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें समय रहते रोक लिया। इसके बाद परिवार को गौतमपल्ली थाने ले जाकर घटना की जांच की गई।

जमीन विवाद के चलते परिवार ने लिया यह कदम
एसीपी हजरतगंज विकास राय के मुताबिक, रविवार सुबह लगभग 10 बजे जगदीश यादव अपने बड़े भाई कप्तान यादव, बेटियों शैलेंद्री, रोशनी, सोनी, मोहिनी, एक किशोर और चार छोटे बच्चों के साथ गोल्फ चौराहे पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल से भरा डिब्बा निकाला, तभी पुलिस ने हस्तक्षेप कर डिब्बा जब्त कर लिया।

जगदीश यादव ने पूछताछ में बताया कि उनका आसीवन थाना क्षेत्र के लोनारीखेड़ा गांव निवासी सूरज नामक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा था। इस मामले में सूरज ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। विवाद समाप्त होने के बाद भी दोनों पक्षों में रंजिश बरकरार रही। 21 नवंबर को फिर से दोनों पक्षों में मारपीट हुई और सूरज ने जगदीश व उनके परिवार के खिलाफ बलवा और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया। जगदीश का आरोप है कि आसीवन थाना पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की और एकतरफा कार्रवाई की।

परिवार को उन्नाव ले गई पुलिस
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवार को उन्नाव पुलिस के हवाले किया गया है। यदि जांच में पाया गया कि किसी ने परिवार को आत्मदाह के लिए उकसाया, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।