लखनऊ। शहर में रात के समय सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और नशे में हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार रात व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान 1,123 लोगों को सड़कों पर शराब पीते या हंगामा करते हुए पकड़ा गया और सभी का चालान किया गया।

जेलसिंह पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) एलओ बबलू कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग रात के समय खुले में शराब पीकर शोर-शराबा करते हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है और कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा होता है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी जोन में 484 लोगों की जांच की गई, जिनमें 115 का चालान किया गया। दक्षिणी जोन में 484 में से 223, पूर्वी जोन में 709 में से 330, पश्चिमी जोन में 732 में से 219 और मध्य जोन में 664 में से 236 लोगों का चालान किया गया।

जेसीपी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस शराब की दुकानों, क्लबों और बारों के आसपास भी निगरानी रखेगी। इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच की जाएगी।