गाजियाबाद के मुरादनगर में आगरा एसटीएफ और जिला कृषि विभाग ने मिलकर एक गोदाम पर छापा मारा, जहां एक हजार से अधिक नकली डीएपी उर्वरक के कट्टे पाए गए। गोदाम को सील कर दिया गया है और जांच के लिए चार नमूने भेजे गए हैं।
एसटीएफ आगरा को सूचना मिली थी कि बंबा रोड कॉलोनी स्थित इस गोदाम में नकली डीएपी उर्वरक जमा किए जा रहे हैं और इन्हें नामी कंपनियों के कट्टों में भरकर बेचा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा अपनी टीम के साथ मुरादनगर पहुंचे और जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार के सहयोग से छापेमारी की।
जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गोदाम का मालिक ताज चौधरी है, जिसे साहिबाबाद निवासी राहुल सिंघल ने किराए पर लिया था। जांच में सामने आया कि आरोपी नकली डीएपी को मुजफ्फरनगर से 350 रुपये प्रति कट्टा खरीदते और नामी कंपनियों के कट्टों में पैक करके 1350 रुपये में बेचते थे।
बरामद नकली खाद मथुरा, बदायूं समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई की जाती थी। अमित कुमार ने बताया कि गोदाम संचालन के लिए कोई लाइसेंस मौजूद नहीं था और जिस कंपनी के कट्टे मिले, उनसे भी अनुमति नहीं ली गई थी। जांच के लिए बरामद चार नमूने भेजे गए हैं और जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।